Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » बढ़ती जा रही मोटापे की समस्या

बढ़ती जा रही मोटापे की समस्या

कानपुर, कमल मिश्रा। आइएमए कानपुर शाखा द्वारा सीएमई के सम्बन्ध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा0 आशीष मिश्रा ने की। कार्यक्रम का संचालन डा0 विकास मिश्रा ने किया। वार्ता में बताया गया कि भारत में मोटापे की समस्या लगातार बढ रही है, जो महामारी का रूप ले रही है। जहां देशी की 1.2 अरब आबादी में 13 प्रतिशत लोग मोटापे से पीड़ित है वहीं भारत मतें कुपोषण एक बड़ी समस्या है। मोटापे का कारणो में शहरीकण, मशीनीकरण, फास्ट फूड, लम्बे समय तक टीवी देखना एवं उसके आगे बैठकर खाना, कम पोषक गुण वाली चीजो का सेवन, मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा की जगह गेंहू और चावल का सेवन व व्यायाम की कमी है। मोटापे के कारण डायबिटीज, रक्तचाप, आधात, दिल की बीमारी, किडनी का खतरा, लिवर की परेशानी, गठिया आदि होता है। कहा गया कि अच्दी बात यह है कि मोटापा से बचा जा सकता है और अगर कोई व्यक्ति मोटा है व ह अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर उसे ठीक कर सकता है। कार्यक्रम में डा0 अर्चना भदौरिया, डा0 एसी अग्रवाल, डा0 विकास सेंगर, डा0 एएस सलूजा, डा0 अनुराग मेहरोत्रा, डा0 राम सिंह, डा0 गौरव नाथ भल्ला आदि उपस्थित रहे।